गढ़वा: जिले के भवनाथपुर टाउनशिप में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या लाठी-डंडे से पीटकर कर दी गई है. आश्चर्य तब हुआ जब हत्यारा पुलिस की गाड़ी देखकर खुद वहां पहुंच गया और अपना जुर्म कबुल करते हुए हत्या की पूरी कहानी सुना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
किया सरेंडर
बता दें कि भवनाथपुर थाना के बरडीहा गांव का राम प्रसाद यादव आरएमडी सेल डैम के पास शिवनगरी टोला में सेल की जमीन पर कब्जा कर रह रहा था. वह अपने घर के बगल की जमीन हथियाना चाहता था. इसे लेकर वह अक्सर जमीन मालिक को जान से मारने की धमकी देता रहता था. मंगलवार की सुबह वह उस जमीन को घेर रहा था. जमीन मालिक कैलान गांव निवासी प्रदीप भुइयां ने उसे रोकने का प्रयास किया, इस पर रामप्रसाद ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. प्रदीप भुइयां भी गुस्से में आ गया और वह डंडे से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे रामप्रसाद घायल होकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि रामप्रसाद अपराधी प्रवृति का व्यक्ति था. वह सेल चिकित्सक से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भी गया था.
जमीन विवाद में एक शख्स की हत्या, पुलिस को देख आरोपी ने कहा- सर मैंने ली है जान - गढ़वा में एक शख्स की हत्या
गढ़वा जिले के भवनाथपुर टाउनशिप में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बता दें कि हत्या के बाद आरोपी प्रदीप भुइयां ने पुलिस के आने पर सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का बड़ा फैसला: शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेगा व्यापार
पुलिस कर रही जांच
रामप्रसाद को मारने के बाद प्रदीप भुइयां वहां से भागा नहीं, बल्कि वह वहीं रुककर पुलिस का इंतजार करता रहा. पुलिस की गाड़ी को देखते ही प्रदीप वहां पहुंच गया और हाथ जोड़कर पुलिस पदाधिकारी को हत्या की पूरी कहानी बता दी. उसने उस डंडे को भी पुलिस को सौंप दिया जिससे रामप्रसाद यादव की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.