झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बस ने ग्रामीण को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

गढ़वा के भंडरिया प्रखंड के 55 वर्षीय नैबत सिंह को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रोड पर प्रदर्शन करने लगे.

man died in road accident in garhwa, road accident in garhwa, News of Garhwa police station, गढ़वा में सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत, गढ़वा में सड़क दुर्घटना, गढ़वा थाना की खबरें
नैबत सिंह का शव

By

Published : Sep 9, 2020, 7:11 PM IST

गढ़वा: जिले के भंडरिया प्रखंड में तेज रफ्तार बस ने एक ग्रामीण को कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद भाग रही बस को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

मौके पर मौत
भंडरिया प्रखंड के रोदो गांव के 55 वर्षीय नैबत सिंह साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. भंडरिया-गढ़वा रोड के रोदो मेन रोड पर भंडरिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही राजा साहेब नाम की यात्री बस ने उन्हें कुचल दिया. ग्रामीणों ने उन्हें वहां से उठाकर अस्पताल पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रोड पर प्रदर्शन करने लगे. कुछ ग्रामीणों ने भाग रही बस का पीछा कर उसे रमकंडा में पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें-घायल शख्स का अस्पताल ने इलाज करने से किया इनकार, निकल गई जान

पुलिस कर रही जांच
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details