गढ़वा: जिले के गढ़वा-मझिआंव रोड के दलेली गांव के पास सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
बेटे की मौत, पिता गंभीर
बता दें कि मेराल थाना के बौराहा गांव के अरविंद पासवान अपने पिता राम बच्चन पासवान के साथ बाइक से गढ़वा से अपने गांव जा रहा था. गढ़वा-मझिआंव रोड में दलेली गांव के पास उसकी टक्कर सामने से रही एक बाइक से हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पिता का इलाज चल रहा है.