गढ़वा: ससुराल से लौट रहे एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई, जबकि उसकी पत्नी और डेढ़ माह की बेटी घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बीमार रिश्तेदार से मिलकर वापस लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत, पत्नी और बच्ची घायल - गढ़वा में सड़क हादसा
गढ़वा लातदग गांव के पास एनएच-75 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक में सवार उसकी पत्नी और डेढ़ माह की बेटी घायल हो गई जिसका इलाज चल रहा है.
खड़े ट्रक में मारी टक्कर
बता दें कि गढ़वा थाना के कल्याणपुर का रहने वाला युवक मकसूद अंसारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर वंशीधर नगर प्रखंड के जंगीपुर गांव स्थित अपने ससुराल गया था. वहां उसका रिश्तेदार बीमार था. वहीं रविवार की सुबह वह अपनी पत्नी और डेढ़ माह की बेटी को बाइक से लेकर घर लौट रहा था. इसी बीच लातदग गांव के पास एनएच- 75 पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर वहां खड़े ट्रक से टकरा गई. जिसमें उसकी मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-अंधविश्वास! डायन बताकर महिला को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया
पुलिस जांच में जुटी
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजन ने कहा कि उसका भाई बीमार रिश्तेदार को देखकर घर लौट रहा था. उसी समय दुर्घटना घटी.