झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा थाने का मेन गेट लोगों के लिए बंद, बाहर से ही ली जा रही शिकायत - गढ़वा में कोरोना वायरस एक्टिव केस

गढ़वा में पुलिस के चार जवानों के कोरोना संक्रमित होने के बाद गढ़वा थाने के पुलिसकर्मियों में भय का माहौल है. इसके चलते गेट के बाहर से ही लोगों की शिकायतें लेकर उनका निपटारा किया जा रहा है.

 main gate of the Garhwa police station closed
गढ़वा थाने के मेन गेट को किया बंद

By

Published : Jul 13, 2020, 5:21 PM IST

गढ़वा: कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू होने की आशंका के बाद गढ़वा में दहशत है. पुलिस के चार जवानों के कोरोना संक्रमित होने के बाद गढ़वा थाने के पुलिसकर्मियों में भी भय का माहौल है. इस कारण शिकायतकर्ताओं को थाने में आने नहीं दिया जा रहा है. गेट के बाहर से ही उनके शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए गढ़वा थाने के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है. गेट पर एक पुलिसकर्मी का पहरा लगा दिया गया है. आम लोगों को थाना परिसर में आने नहीं दिया जा रहा है. उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए गेट पर एक कार्टून रखा गया है.

ये भी पढ़ें: देवघर: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में बदला-बदला सा नजारा, लोगों से ऑनलाइन दर्शन की अपील

उसी में शिकायत पत्र कलेक्ट किए जा रहे हैं. गेट पर कोरोना वायरस से सम्बंधित एक नोटिस भी चिपका दिया गया है. गेट पर थाने के पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर भी अंकित कर दिया गया है, ताकि शिकायतकर्ता अपने केस से संबंधित आवश्यक जानकारी हासिल कर सकें. गेट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है और वहां आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है. गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी आकाश पन्ना ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. आम लोगों के लिए गेट पर शिकायत बॉक्स की व्यवस्था की गई है. साथ ही सारे पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है, ताकि पब्लिक को कोई दिक्कत न हो.

12 जुलाई को जिले में 24 नए मामले आए सामने

बता दें कि शनिवार की देर शाम जिले में 24 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. इनमें गढ़वा प्रखंड में आठ, मेराल प्रखंड में 10, भंडरिया प्रखंड में तीन, रंका प्रखंड में एक और श्रीबंशीधर नगर प्रखंड में दो लोग संक्रमित मिले हैं. सदर प्रखंड के संक्रमितों में छह पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग हैं. पुलिसकर्मियों में गढ़वा पुलिस लाइन के चार, पीसीआर में तैनात एक पुलिसकर्मी तथा सीआरपीएफ का एक जवान शामिल है, जबकि एक संक्रमित शहर के मेन रोड का और एक अन्य सहिजना मोहल्ले का रहने वाला है. वहीं मेराल प्रखंड के संगबरिया देवगाना और जरही की 10 गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित पाई गईं हैं. सभी संक्रमितों को नजदीकी सीएचसी स्थित कोविड सेंटर में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details