गढ़वाः पंजाब राज्य के लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर के ट्वीट का खंडन करते हुए उन्हें लॉ एंड आर्डर में समस्या पैदा नहीं करने की नसीहत दी है.
लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ट्वीट का किया खंडन, कहा- विधि व्यवस्था में न डाले खलल - मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ट्वीट का किया खंडन
झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर के ट्वीट का लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने खंडन करते हुए उन्हें लॉ एंड आर्डर में समस्या पैदा नहीं करने की नसीहत दी है.
बता दें कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ट्वीट कर पंजाब में फंसे श्रमिकों को सूचना दी थी कि पंजाब से दो ट्रेन झारखंड के लिए खुलेंगी. पहली लुधियाना से 10 बजे सुबह और दूसरी जालंधर से 11 बजे सुबह. घर वापसी के इच्छुक सारे श्रमिक बंधु कृप्या समय से स्टेशन पहुंच जाएं लेकिन लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने इस ट्वीट को सिरे से खारिज करते हुए झूठा बता दिया. कमिश्नर ने मंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि गुरुवीर को जालंधर से झारखंड के लिए ट्रेन भेजने की कोई योजना ही थी.
कमिश्नर ने मंत्री को इस तरह की मैसेज डालकर विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करने की नसीहत दी. साथ ही कहा कि जो मजदूर यहां से झारखंड जाने वाले हैं उन्हें सही दिन और समय की जानकारी एसएमएस के जरिये दी जा रही है. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) कंचन कुमार साहू ने कहा कि मंत्री जी ने जो कुछ लिखा प्रमाण के साथ लिखा है. उन्हें रेलवे ने ही टाइम टेबल उपलब्ध कराया था. इसके लिए मंत्री नहीं बल्कि रेलवे जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि मंत्री को गलत सूचना देने वाले रेलवे अधिकारियों और बिना पूर्ण जानकारी लिए मंत्री जी को नसीहत देने वाले लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.