गढ़वा: मेराल-गढ़वा मार्ग के लगमा स्थित भाजपा नेता भगत सिंह के पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर 29 हजार रुपये लूट लिए गए. पुलिस अपराधियों का पीछा किया लेकिन वो भागने में सफल रहे.
हथियार का भय दिखाकर पेट्रोल पंप से लूट, मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी की कोशिश - झारखंड न्यूज
गढ़वा में दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
घटनास्थल की तस्वीर
सूचना मिलते ही एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी और इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह वहां पहुंच गए. लुटे गए मोबाइल से लोकेशन प्राप्त करते हुए पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.