झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा से बिहार में सप्लाई की जा रही थी शराब, दर्जनों कार्टन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Supply from Garhwa to Bihar

गढ़वा से बिहार में शराब सप्लाई की जाने वाली था. लेकिन उत्पात विभाग को सूचना मिली और तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दर्जनों की संख्या में देशी विदेशी शराब के कार्टन बरामद किया. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

Liquor supply from Garhwa to Bihar
गढ़वा से बिहार में सप्लाई की जा रही थी शराब

By

Published : Feb 9, 2022, 1:37 PM IST

गढ़वाःबिहार के सीमा पर स्थित झारखंड के गढ़वा से बिहार में शराब सप्लाई बड़े पैमाने की जाती है. मंगलवार की देर रात गढ़वा के एक होटल से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब सप्लाई की जानी थी. लेकिन सप्लाई से पहले उत्पात विभाग को सूचना मिली और छापेमारी की. इस छापेमारी में दर्जनों कार्टन शराब बरामद करने के साथ साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःगढ़वा पुलिस ने पकड़ी देसी शराब की बड़ी खेपः नाबालिग और महिलाओं के जरिए बिहार भेजी जाती है शराब


झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी लगातार हो रही है. गढ़वा और पलामू जिले बिहार से सटा है. इन दोनों जिलों से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब गैर कानूनी तरीके से बिहार भेजी जाती है. इसमें सरकारी शराब दुकानों की मिलीभगत है. यही वजह है कि एक फरवरी को गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित एक सरकारी शराब दुकान से बिहार भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी थी. इस शराब के बरामद होने के बाद उत्पात विभाग पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन उत्पाद विभाग ने भवनाथपुर प्रखंड के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के महुआ धाम गांव के एक लाइन होटल में छापेमारी की. इस छापेमारी में देसी-विदेशी शराब के साथ साथ बियर, खाली नए बोतल, प्रिंटेड कार्टन बरामद किए गए. इस दौरान होटल के मालिक नीतीश चौधरी और कारोबारी पार्टनर नितिन पटेल को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते उत्पात अधीक्षक

जिला उत्पात अधीक्षक सुजीत कुमार ने कहा बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी. इस छापेमारी के दौरान होटल में दर्जनों कार्टन शराब बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि इस शराब को सोन नदी पार करा कर बिहार भेजा जाना था. उन्होंने कहा कि इस मालले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details