गढ़वा: जिले के डंडई थाना के तसरार गांव में समीदा बीबी नाम की महिला की कथित हत्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घेरे रखने, एक आरोपी महिला के साथ मारपीट करने और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ सख्त रुप देखा गया. इस मामले में ग्रामीण एसपी शिवानी तिवारी का रौद्र रूप देखते ही ग्रामीण पीछे पांव भाग खड़े हुए. जवानों ने उन्हें दौड़ाया और हल्की लाठीचार्ज भी की.
हत्या का कोई सुराग नहीं मिला
बता दें कि महूदंड की समीदा बीबी की दूसरी शादी पास के गांव तसरार में हुई थी. समीदा दो मई को अपने पिता के घर से गायब हो गई. उसके पिता समीदा की सास, ससुर और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, पुलिस ने समीदा के ससुर को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है, लेकिन पुलिस को अभी तक उसकी हत्या का कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस को घेरा
रविवार की शाम ग्रामीणों ने तसरार गांव में डंडई थाना प्रभारी रामवतार और मुख्यालय डीएसपी संदीप गुप्ता को घेर लिया. रात12 बजे पुलिस वहां से वापस लौटी. रविवार को फिर डीएसपी और थाना प्रभारी हत्या के आरोपी समीदा बीबी की सास सायरा बीबी को साथ लेकर उसके घर गए और उस स्थान की खुदवाई शुरू कराई जहां समीदा को दफनाने की बात कही जा रही थी.