गढ़वा: जिले में कई दिनों से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल रही थी, लेकिन अचानक से आई आंधी, बारिश के बीच हुए वज्रपात से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक जगह और वज्रपात होने से कई मवेशियों की मौत हो गई.
ये भी पढ़े-हजारीबाग: आंधी के साथ मूसलाधार बारिश, दिन में छाया अंधेरा
वज्रपात होने से मजदूर की मौत
बता दें कि रंका प्रखंड के बॉडी गांव के मजदूर बसंत राम, रंका प्रखंड मुख्यालय में मजदूरी का काम कर रहा था. उसी दौरान तेज आंधी और हल्की बारिश शुरू हो गई. वह वहां से दौड़कर भागने लगा, तभी अचानक से वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.
वज्रपात होने से कई मवेशियों की हुई मौत
इसी तरह धुरकी प्रखंड के धधरी गांव के तेजई यादव की गाये सिवाना में चरने गई थी. बारिश शुरू होने पर गाय एक महुआ के पेड़ के नीचे छिप गई. उसी वक्त महुआ के पेड़ पर ही बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर तीन गायों की मौत हो गई. वहीं धुरकी प्रखंड के झुनका गांव के एक युवक की कई बकरियां वज्रपात के चपेट में आने से मर गईं.
सरकारी तंत्र नुकसान का कर रहा है आकलन
वज्रपात से हुई मौत की सूचना सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारियों को दे दी गई है. सरकारी तंत्र वज्रपात से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है. जिसके आधार पर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.