झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में नाबालिग लड़की का अपहरण, अली राजा समेत चार पर प्राथमिकी, भाजपा का आरोप, एक खास समुदाय है टारगेट पर - झारखंड न्यूज

गढ़वा में नाबालिग लड़की के अपहरण (Kidnapping of minor girl in Garhwa) मामले में अली राजा समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बीजेपी ने एक खास समुदाय को टारगेट करने का आरोप लगाया है.

Kidnapping of minor girl in Garhwa
Kidnapping of minor girl in Garhwa

By

Published : Dec 1, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 4:46 PM IST

रांची/गढ़वा: गढ़वा के रंका थानाक्षेत्र के पूरेगाड़ा गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ है (Kidnapping of minor girl in Garhwa). पीड़िता की मां सुषमा देवी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामला 26 नवंबर का है. सुषमा देवी का आरोप है कि अली राजा नामक युवक शाम 5 बजे अपने पिता माजिद अंसारी, बहन कुलसुम खातून और अपनी मां के साथ उनकी अनुपस्थिति में उनके घर पहुंचा और बेटी को अगवा कर लिया. उनका आरोप है कि घटना के वक्त वह पास के बाजार में गई थी. लौटने पर उनकी सास ने बताया कि अली राजा तीन लोगों के साथ आया था और उनकी 17 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया.

ये भी पढ़ें-देवघर में लव जिहाद का शिकार हुई लड़की, केस दर्ज करवाने के बाद भी आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक अली राजा दो साल पहले निजामुद्दीन नामक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ता था. वहां अगवा हुई लड़की भी ट्यूशन पढ़ने जाती थी. इसी दौरान युवक ने अपनी बहन की पीड़िता से दोस्ती करवाई और मौका पाते ही 26 नवंबर को अगवा कर लिया. अगवा नाबालिग के पिता अनुज प्रसाद साव ने कहा कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है.

गढ़वा के एसपी अंजनी झा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अली राजा के घर पर छापेमारी की जा चुकी है लेकिन सभी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अगवा नाबालिग लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए हर संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि अगवा हुई लड़की आरोपी युवक की बहन को जानती थी. चूकि अगवा हुई लड़की 17 साल की है, लिहाजा आईपीसी की धारा 366 के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द नालाबिग का बरामद कर लिया जाएगा.

इस पूरे मामले पर गढ़वा के भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने अपहरण के पीछे लव जिदाह की भी आशंका जतायी है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक खास समुदाय की लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है. इससे पहले बरडीहा में एक दलित नाबालिग लड़की को भी अगवा किया गया था. परिवार को धमकी भी दी गयी थी.

Last Updated : Dec 1, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details