गढ़वा: डीसी हर्ष मंगला के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए जिला प्रशासन ने खैरियत पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर जुड़े मजदूरों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार मुहैया कराने पर भी बल दिया गया है. पोर्टल लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर ही 60 श्रमिक इसके लिंक से जुड़ गए और अपने बारे में जानकारियां शेयर की.
गढ़वा एनआईसी द्वारा निर्मित यह पोर्टल श्रमिकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. डीसी के निर्देशन में जो पोर्टल लांच किया गया है उसमें बाहर से आए मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराना है. इसके लिए मजदूरों को अपना मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम और 15 दिनों के अंदर किसी अन्य राज्य से वापस आने या न आने की जानकारी देनी है. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए किसी हॉस्पिटल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खुद संबंधित प्रखंड के मेडिकल ऑफिसर और बीडीओ उन तक पहुंचकर उनका स्वास्थ्य जांच कराएंगे.