झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः आग लगने से ज्वेलरी की दुकान जलकर खाक, 20 लाख का हुआ नुकसान - Garhwa latest news in hindi

गढ़वा मुख्य बाजार में दशरथ सोनी की ज्वेलरी दुकान शुभम ज्वेलरी में अचानक लग जाने से करीब 20 लाख का नुकसान हो गया. आगजनी का कारण फिलहाल शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

ज्वेलरी की दुकान जलकर खाक
ज्वेलरी की दुकान जलकर खाक

By

Published : May 8, 2020, 11:57 AM IST

Updated : May 8, 2020, 12:38 PM IST

गढ़वाःजिला मुख्यालय के शुभम ज्वेलरी नामक ज्वेलरी दुकान में अचानक आग लग गयी, इसमें लगभग 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. मौके पर दमकल गाड़ी भी पहुंची, तक तक सब कुछ राख हो चुका था. वहां उपस्थित लोग दुकानदार को ढांढस बंधा रहे थे.

आग लगने से ज्वेलरी की दुकान जलकर खाक

बता दें कि गढ़वा मुख्य बाजार में दशरथ सोनी की ज्वेलरी दुकान शुभम ज्वेलरी में अचानक कब आग लग गयी पता ही नहीं चला. सुबह लगभग छह बजे लोगों की इसकी जानकारी हुई.

मुहल्लेवासियों ने धधकती आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया. सूचना मिलने पर अग्निशामक वाहन भी पहुंच गया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दुकान का फर्नीचर समेत सारा सामान पूरी तरह जल चुका था.

यह भी पढ़ेंःघर में अकेली रह रही नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, शिकायत करने गई मां को आरोपी ने पीटा

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिनों से गढ़वा में बिजली गुल थी. अचानक बिजली आने के बाद वोल्टेज काफी फलेक्च्यूट कर रहा था. सम्भव है कि शॉट सर्किट से आग लगी हो.

दुकानदार के परिजन दौलत सोनी ने कहा कि आग कैसे लगी यह जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन आग में सब कुछ जलकर राख जरूर हो गया है. इस आगजनी में 20-22 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है

Last Updated : May 8, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details