गढ़वा: जिला मुख्यालय से सटे गांव में दो दिन पूर्व डायन बिसाही की एक घटना में महिलाओं को निर्वस्त्र कर नचाने और उनकी हत्या कर देने के प्रयास को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. डीसी और एसपी मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे. पदाधिकारियों ने पीड़ित महिलाओं से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
अंधविश्वास में महिलाओं को निर्वस्त्र कर नचाने और हत्या की कोशिश का मामला, एसपी खुद कर रहे जांच - गढ़वा में अंधविश्वास में महिलाओं की हत्या का प्रयास
गढ़वा के एक गांव में दो दिन पूर्व डायन बिसाही की एक घटना में महिलाओं के साथ मारपीट और हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस ने जांंच तेज कर दी है. दो आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.
कॉन्सेप्ट इमेज
दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश
डीसी राजेश कुमार पाठक ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. उन्होंने लोगों से अंधविश्वास में नहीं पड़ने की अपील की. साथ ही कहा कि किसी तरह की घटना की जानकारी अविलंब पुलिस को दें. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी 30 आरोपियों को भी 2-3 दिनों में पकड़ लिया जाएगा.
Last Updated : Oct 16, 2020, 3:57 PM IST