झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोई नहीं है टक्कर में, आसानी से जीत दर्ज करूंगाः वीडी राम - गढ़वा

अपनी जीत को लेकर वीडी राम आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि उनकी टक्कर में कोई नहीं है.

बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम से खास बातचीत

By

Published : Apr 29, 2019, 3:55 PM IST

गढ़वाः पलामू लोक सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बीडी राम ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वह कंफर्टेबल वोट से जीत दर्ज करेंगे.

बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम से खास बातचीत

सांसद के तौर पर पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों और उसके आधार पर मिलने वाले वोट के बारे में बीडी राम ने बताया कि लोक सभा का चुनाव देशस्तर पर हो रहे कार्यों पर लड़ा जाता है. उसमें कुछ स्थानीय कार्य भी होते हैं. उन्हें जो जिम्मेवारी 2014 में मिली थी. उसे ईमानदारी और प्रमाणिकता के साथ पूरा करने का प्रयास किया है. इसका आंकलन उन्हें इस चुनाव में मिलने वाले वोट से ही संभव है.

बीडी राम जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई राजद से है. बसपा का कोई वजूद नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details