झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः वंशीधर नगर में दो घरों से नगदी सहित 7 लाख की चोरी - झारखंड की खबरें

गढ़वा जिले के वंशीधर अनुमंडल के जंगीपुर में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Garhwa police, crime in Garhwa, theft in Garhwa, news of Jharkhand, गढ़वा पुलिस, गढ़वा में अपराध, गढ़वा में चोरी, झारखंड की खबरें
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Jan 1, 2020, 8:33 AM IST

गढ़वा: जिले के वंशीधर अनुमंडल के जंगीपुर में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने नगदी सहित करीब 7 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. सूचना मिलने पर एसडीपीओ नीरज कुमार, इंस्पेक्टर रमोद सिंह और थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

दो घरों में चोरी
बता दें कि जंगीपुर के आनंद सिंह और उनके पड़ोसी रामानंद पाल के घर चोरी हुई है. आनंद सिंह अपने घर में ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव हरिहरपुर गए थे. उनके पड़ोसी भी बाहर गए थे. आनंद सिंह को चोरी की जानकारी कॉलोनी के लोगों ने फोन पर दी.

ये भी पढ़ें-नए साल के जश्न में सड़कों पर पुलिस का पहरा, हर किसी पर पैनी नजर

पुलिस कर रही जांच
पीड़ित ने बताया कि ताला तोड़कर उनके घर से 16 हजार रुपए नगद, सोने की चेन, मंगलसूत्र, हार, कंगन, अंगूठी, चांदी की पायल सहित करीब 5 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी की गई है. वहीं रामानंद पाल के घर से करीब 2 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि घटना का पर्दाफाश जल्द कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details