झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भव्य जल यात्रा में शामिल हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कहा- यज्ञ से होती है आत्मशुद्धि - Inauguration of nine days Sri Lakshmi Narayan Mahayagya in Garhwa

गढ़वा के ब्रह्म स्थान लगमा खजूरी में इस साल श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ का 50वां आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर शनिवार को भव्य जल यात्रा निकाली गई. जिसमें सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने हिस्सा लिया.

Inauguration of nine days Sri Lakshmi Narayan Mahayagya in Garhwa
जल यात्रा के दौरान मंत्री

By

Published : Feb 2, 2020, 10:29 PM IST

गढ़वा:जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ब्रह्म बाबा स्थान खजूरी में स्वर्ण जयंती महामहोत्सव के अवसर पर भव्य जल यात्रा निकाला गया. जल यात्रा जिला मुख्यालय के सहिजना छठ घाट से निकाली गई. इस यात्रा में सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

गढ़वा के ब्रह्म स्थान लगमा खजूरी में इस साल श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ का 50वां आयोजन किया जा रहा है. 9 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में जगत गुरु शंकराचार्य काशी सुमेर, पीठाधीश्वर स्वामी श्री नरेंद्रानन्द सरस्वती जी महाराज और पंडित विजय राघव दास जी जैसे विद्वान संतो का उद्बोधन होगा. इस यज्ञ के आयोजन के लिए शनिवार को 8 किलोमीटर दूर स्थित जिला मुख्यालय के सहिजना छठ घाट के दानरो नदी से जल उठाया गया और ब्रह्म स्थान तक भव्य जल यात्रा निकाली गई. इस जल यात्रा में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल हुए. उन्होंने विधिवत पूजा कर जल उठाने की विध पूरा की.

इसे भी पढ़ें- कोराना वायरस को लेकर रांची में खौफ, एयरपोर्ट के बाद रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही है विशेष सतर्कता

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यज्ञ से जहां एक ओर आत्मा की शुद्धि होती है वहीं, यज्ञ के आयोजन से लोगों को एक समूह में जोड़कर सकारात्मक प्रयास का मार्गदर्शन देता है. यह यज्ञ अपने पूर्णता की ओर भव्य रूप से गतिमान रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details