झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः कोरोना संक्रमित से संपर्क में आए 74 लोगों की पहचान हुई, प्रशासन ने बड़ी दवा दुकान सील की - coroan virus update

गढ़वा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. प्रशासन ने इसके संपर्क में आए 74 लोगों की पहचान कर ली है.

पढ़ें पूरी खबर.
पढ़ें पूरी खबर.

By

Published : Apr 25, 2020, 1:49 PM IST

गढ़वाःकोरोना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इससे जुड़े कोई भी तथ्य सामने आने पर तुरंत कार्रवाई हो रही है. यहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया. इसके संपर्क में कितने लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आए इसकी पहचान की गई. जानकारी के अनुसार 74 लोगों की पहचान की गई है जो कोरोना संक्रमित से प्राइमरी और सेकेंडरी सम्पर्क में आए थे.

पढ़ें पूरी खबर.

इसी के जद में आने पर जटिल और सर्वाधिक दवा आपूर्ति करने वाले संस्थान आर गुप्ता को सील कर दिया गया है. इस संस्थान के प्रोपराइटर सहित 11 लोगों से संक्रमित का चैन जुट गया था.

सभी लोगों की जांच त्वरित रूप से करायी जा रही है. बता दें कि प्रशासन ने जो कोरोना संक्रमित का चैन मिला है उसमें प्राइमरी यानी सीधे संपर्क वाले 22 लोग शामिल हैं, इसमें उसके मां, बाप, बहन, नानी, चार मामा, चार मामी, मामा-मामी के 10 बच्चे शामिल हैं.

जबकि सेकेंडरी यानी प्राइमरी सम्पर्क वाले व्यक्ति के माध्यम से 42 लोग सम्पर्क में आये हैं जिसमे होंडा शोरूम के प्रोपराइटर, प्रसिद्ध किराना दुकान नन्दू किराना के मालिक, इंडेन गैस एजेंसी, सदर हॉस्पिटल के सामने दवा दुकान, बाइक गैरेज, टेलर दुकान, श्रृंगार दुकान, साहिस फर्नीचर के मालिक, कोरोना पॉजिटिव को एम्बुलेंस में रांची के जाने और रांची से वापस लाने वाले 6 स्टाफ, दूध वाले, बाइक रिपेयरिंग, गैस रिफिलिंग करने वाले सहित कई लोग सम्पर्क में आये.

आर गुप्ता दवा दुकान बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस दुकान में मनोनुकूल दवा मिल जाती थी. इस कारण लोगों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती थी.

यह भी पढ़ेंःदेवनगरी में मिला कोरोना का दूसरा मरीज, इलाके को किया गया सील

पड़ोसी जिले और पड़ोसी राज्य के लोगों भी इससे लाभन्वित थे. परन्तु इस दुकान के मालिक, उनकी पत्नी और प्रायः सभी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव की चैन से जुट गए हैं.

एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव को इंजेक्शन भी लगा चुका है. ग्राहक प्रवीण कुमार ने कहा कि एक ड्रॉप लेने आये थे जो केवल इसी दुकान में मिलती था दुकान बंद होने के कारण नहीं मिल सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details