गढ़वाःकोरोना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इससे जुड़े कोई भी तथ्य सामने आने पर तुरंत कार्रवाई हो रही है. यहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया. इसके संपर्क में कितने लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आए इसकी पहचान की गई. जानकारी के अनुसार 74 लोगों की पहचान की गई है जो कोरोना संक्रमित से प्राइमरी और सेकेंडरी सम्पर्क में आए थे.
इसी के जद में आने पर जटिल और सर्वाधिक दवा आपूर्ति करने वाले संस्थान आर गुप्ता को सील कर दिया गया है. इस संस्थान के प्रोपराइटर सहित 11 लोगों से संक्रमित का चैन जुट गया था.
सभी लोगों की जांच त्वरित रूप से करायी जा रही है. बता दें कि प्रशासन ने जो कोरोना संक्रमित का चैन मिला है उसमें प्राइमरी यानी सीधे संपर्क वाले 22 लोग शामिल हैं, इसमें उसके मां, बाप, बहन, नानी, चार मामा, चार मामी, मामा-मामी के 10 बच्चे शामिल हैं.
जबकि सेकेंडरी यानी प्राइमरी सम्पर्क वाले व्यक्ति के माध्यम से 42 लोग सम्पर्क में आये हैं जिसमे होंडा शोरूम के प्रोपराइटर, प्रसिद्ध किराना दुकान नन्दू किराना के मालिक, इंडेन गैस एजेंसी, सदर हॉस्पिटल के सामने दवा दुकान, बाइक गैरेज, टेलर दुकान, श्रृंगार दुकान, साहिस फर्नीचर के मालिक, कोरोना पॉजिटिव को एम्बुलेंस में रांची के जाने और रांची से वापस लाने वाले 6 स्टाफ, दूध वाले, बाइक रिपेयरिंग, गैस रिफिलिंग करने वाले सहित कई लोग सम्पर्क में आये.