गढ़वा: कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन काफी सक्रिय है. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी जान की परवाह किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे डॉक्टर, नर्सें और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा दांव पर है.
गढ़वा सदर अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स के लिए आईएमए ने लाखों रुपये खर्च कर पीपीई सहित कई इक्यूपमेंट उपलब्ध कराए हैं. आईएमए सचिव सर्जन डॉ. कुमार निशांत सिंह ने कहा कि चिकित्सक वर्ग अपने परिवार को पीछे छोड़ सबसे आगे रहकर कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं. फिर भी समाज के कुछ लोग उनसे सौहार्दपूर्ण व्यवहार नहीं कर रहे हैं.