गढ़वाः जिले में अब तक घरों और जंगलों में महुआ से बनने वाले देसी शराब की कच्ची भट्ठियों का उद्भेदन होता आ रहा था, लेकिन बुधवार को पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर चौकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसके तहत विदेशी शराब निर्माण की देसी फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रिट, तैयार शराब और उपकरण बरामद किए हैं.
जानकारी के अनुसार जिले के मेराल थाना क्षेत्र के राजबंधा गांव में पिछले एक माह से विदेशी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. यहां शराब की बॉटलिंग करने की मशीन लगी थी. विदेशी शराब के लेबल लगाने के मशीन भी थे. शराब निर्माण के लिए आरओ मशीन, पानी टंकी सहित कई उपकरण लगे थे. यहां तैयार होने वाले शराब विदेशी शराब के रूप में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में भेजे जाते थे.
एक सप्ताह से मिल रही थी इनपुट
उत्पाद विभाग को राजबंधा में संचालित विदेशी शराब की फैक्ट्री की इनपुट एक सप्ताह से मिल रही थी. इस इनपुट की पूरी तरह पुष्टि होने पर पुलिस के साथ मिलकर वहां छापेमारी की गयी. जहां से 4800 लीटर स्प्रिट, 1850 लीटर बोतल में पैक शराब, 400 लीटर तैयार शराब, 250 पेटी खाली बोतल बरामद किया गया. पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया और वहां लगाए गए सारे उपकरण को सीज कर लिया.
जिला उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार ने कहा कि एक माह से शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक शराब की एक खेप गढ़वा से बाहर भेजी गई थी. शराब निर्माण का कार्य रात में किया जाता था. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में मौजूद केयर टेकर राजबंधा गांव के राजबली भुइयां को गिरफ्तार किया गया है, उससे कई अहम जानकारी भी मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.