गढ़वा: जिले के रमना थाना के बुलका गांव के कृष्णा खरवार ने अपनी 20 वर्षीया पत्नी अनिता की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने कृष्णा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कुदाल से हमला
बता दें कि कृष्णा अपनी पत्नी को ईंट बनाने के लिए साथ चलने को कह रहा था, जबकि उसकी पत्नी तीन वर्ष की बेटी को सुला रही थी. बार-बार बुलाने के बाद भी जब वह साथ नहीं गई तो पति गुस्से में आ गया और पत्नी की गले पर कुदाल से हमलाकर बुरी तरह उसे घायल कर दिया.