झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति ने की पत्नी की हत्या, कुदाल से हमला कर उतारा मौत के घाट - गढ़वा पुलिस

गढ़वा जिले के रमना थाना के बुलका गांव में पति ने पत्नी पर कुदाल से हमला कर उसकी हत्या कर दी. बता दें कि काम करने जाने को लेकर पति ने कहा पर वह कोई जवाब नहीं दी तो उसने गुस्से में उसपर हमला कर दिया. वहीं आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Crime in Garhwa, Garhwa police, husband murdered his wife, गढ़वा में अपराध, गढ़वा पुलिस, पति ने की पत्नी की हत्या
अस्पताल में महिला की मौत

By

Published : May 5, 2020, 6:16 PM IST

गढ़वा: जिले के रमना थाना के बुलका गांव के कृष्णा खरवार ने अपनी 20 वर्षीया पत्नी अनिता की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने कृष्णा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कुदाल से हमला
बता दें कि कृष्णा अपनी पत्नी को ईंट बनाने के लिए साथ चलने को कह रहा था, जबकि उसकी पत्नी तीन वर्ष की बेटी को सुला रही थी. बार-बार बुलाने के बाद भी जब वह साथ नहीं गई तो पति गुस्से में आ गया और पत्नी की गले पर कुदाल से हमलाकर बुरी तरह उसे घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें-बाबा नगरी में होटल कारोबार पर कोरोना की मार, 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

इलाज के दौरान मौत

वहीं, शोरगुल सुनकर पड़ोसी आ पहुंचे. आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. कृष्णा को भी पकड़कर रमना थाना के हवाले कर दिया. इधर, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
मृतका की सास सहोदरी देवी ने कहा कि उसका बेटा कुदाल लेकर काम करने जा रहा था. अपनी पत्नी को साथ चलने के लिए आवाज लगा रहा था पर वह नहीं आई तो गुस्से में आकर उसपर हमला कर दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details