झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूसरी लड़की को घर में रखता था पति, पत्नी ने विरोध किया तो ले ली जान - गिरफ्तार

गढ़वा जिले के रंका थाना के बूढ़ा परास गांव में एक पति ने अपनी पत्नी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला का शव

By

Published : Jul 21, 2019, 7:39 PM IST

गढ़वा: जिले के रंका थाना के बूढ़ा परास गांव में मोहन बोध केरकेट्टा नाम के शख्स ने पत्नी 26 वर्षीय रेणु देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पति ने की पत्नी की हत्या

शादी के कुछ दिन बाद से ही करता था प्रताड़ित
छह वर्ष पूर्व विवाह के बाद पति संग जीवन की असीम खुशियां हासिल करने का सपना एक विवाहिता का उस समय चूर हो गया जब उसका पति एक दूसरी लड़की को घर लेकर आ गया. दो बेटी की मां रेणु देवी ने जब इसका विरोध किया तो पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

ससुरवालों ने खुदकुशी की बात कही
कई बार पंचायत भी बैठी, लेकिन पति की आदत नहीं सुधरी. मायकेवालों की सूचना पर पुलिस ने रविवार को रेणु का शव उसके ससुराल से बरामद कर लिया है. ससुरालवालों ने पुलिस को फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने की बात बताई. जबकि पुलिस को फांसी लगाने का कोई निशान शरीर में नहीं मिला.

ये भी पढ़ें-Facebook पर चोरी के गहने पहन फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने पकड़ा

आरोपी पति गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम कराने आई मृतका की भाभी अनारकली देवी ने कहा कि रेणु का पति दो माह से एक लड़की को अपने साथ रख रहा था. उसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया था. रविवार को रेणु की हत्या गला दबाकर कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details