गढ़वा: फिर एक महिला दहेज दानवों की बलि चढ़ गई. जिले के कांडी थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पत्थर से कूचकर हत्या
बहेरवा गांव के धर्मजीत प्रजापति शादी के बाद से ही ससुराल से एक लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था. इसके लिए वह अपनी पत्नी बुच्ची देवी के साथ अक्सर मारपीट करता था. इस अपराध में उसके घरवाले भी उसे सहयोग करते थे. इसे लेकर दोनों परिवारों में विवाद बढ़ता गया.