झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दहेज दानवों की शिकार हुई विवाहिता, पति ने पत्थर से कूचकर कर दी पत्नी की हत्या - Husband killed her wife

गढ़वा में दहेज के लिए ससुरालवालों ने एक विवाहिता की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. महिला के परिजनों ने बताया कि पति अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

महिला का शव

By

Published : Sep 15, 2019, 3:08 PM IST

गढ़वा: फिर एक महिला दहेज दानवों की बलि चढ़ गई. जिले के कांडी थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

पत्थर से कूचकर हत्या
बहेरवा गांव के धर्मजीत प्रजापति शादी के बाद से ही ससुराल से एक लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था. इसके लिए वह अपनी पत्नी बुच्ची देवी के साथ अक्सर मारपीट करता था. इस अपराध में उसके घरवाले भी उसे सहयोग करते थे. इसे लेकर दोनों परिवारों में विवाद बढ़ता गया.

रास्ते में तोड़ा दम
कई बार सुलह समझौता भी हुआ. पुलिस ने हस्तक्षेप भी किया, फिर भी लड़का दहेज के लिए अड़ा रहा. एक दिन पहले उसने पत्नी को पत्थर से कूचकर अधमरा कर दिया. इलाज के लिए रांची जाने के दौरान महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश से आकर झारखंड में डकैती, भागने के दौरान पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने पहले कराई थी सुलह
मृतका की मां ने कहा कि अंतिम बार पुलिस ने अपनी जिम्मेवारी लेते हुए विदाई कराई थी. उसके बाद भी उसकी बेटी को मार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details