झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: पति ने गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - crime in garhwa

गढ़वा के ओखड़गड़ा गांव में एक शराबी पति ने अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Wife dead body
पत्नी का शव

By

Published : Jun 2, 2020, 10:38 PM IST

गढ़वा: जिले के मेराल थाना के ओखड़गड़ा गांव में एक शराबी पति ने अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले के बारे में जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

ओखड़गड़ा गांव के जयश्रीराम पासवान अपनी पत्नी रानी देवी को नशे की हालत में हमेशा मरता-पीटता रहता था. दो वर्ष पहले भी उसने अपनी पत्नी का हाथ-पैर तोड़ दिया था. आज किसी बात को लेकर नशे में धूत पति ने अपनी पत्नी की अंधा-धुंध पिटाई करते हुए, यह भूल गया कि उसके पेट में उसका ही बच्चा पल रहा है और अपनी पत्नी को तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी.

ग्रामीणों ने दी सूचना

महिला की मौत की सूचना ग्रामीणों ने उसके मौके पलामू जिला के पांडु थाना के तीसीबार गांव में उसके परिजनों को दी. महिला के परिजनों ने थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके बाद पुलिस इस मामले को लेकर सक्रिय हो गयी.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई 21वीं बैठक, मेयर ने दिए कई सुझाव

क्या है परिजनों का कहना

मृतका के भाई विश्वनाथ राम ने कहा कि उसकी बहन आठ माह की गर्भवती थी और उसका पति उसे अक्सर पीटा करता था. उसने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उसके पति ने पीट-पीटकर उसका हाथ-पैर तोड़ दिया था और मंगलवार को उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details