गढ़वा: रांची जिले के मैकलुस्कीगंज थाना के हेसालोन गांव के एक पिकअप ड्राइवर उमेश कुमार साहू ने अपनी विकलांग पत्नी 30 वर्षीया सीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए उसने उसकी शव को गढ़वा जिले के बनपुरवा गांव के जंगल क्षेत्र में गाड़ दिया. शुक्रवार को मैकलुस्कीगंज पुलिस की मौजूदगी में गढ़वा पुलिस ने महिला के शव को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
रांची के पिकअप ड्राइवर ने पत्नी की हत्या कर शव को गढ़वा के जंगल में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार - रांची के पिकअप वैन ड्राइवर ने पत्नी की हत्या की
रांची जिले के मैकलुस्कीगंज थाना के हेसालोन गांव के एक पिकअप ड्राइवर उमेश कुमार साहू ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में गाड़ दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उमेश को अपनी पत्नी की हत्या पर कोई अफसोस नहीं है. वो सजा काटने को तैयार है.
इसे भी पढे़ं:-गढ़वाः गर्भवती पत्नी को छोड़ पति ने रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने मांगा इंसाफ
मैकलुस्कीगंज पुलिस आरोपी को लेकर गढ़वा पहुंची. गढ़वा पुलिस ने शव को जंगल से बरामद कर मैकलुस्कीगंज पुलिस को सौंप दिया. आरोपी उमेश ने कहा कि उसकी पत्नी बच्चों को प्यार नहीं करती थी, उसकी कमाई का सारा पैसा मायके भेज देती थी और उसकी मां से अक्सर झगड़ा करती थी, इस कारण उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गढ़वा के जंगल में गाड़ दिया. उसने बताया कि उसे पत्नी की हत्या पर कोई अफसोस नहीं है, वो सजा काटने को तैयार है.