झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहाड़ में झाड़ियों के बीच मिला मानव कंकाल, गांव में हड़कंप - गढ़वा में मिला मानव कंकाल

गढ़वा मुख्यालय से सटे बंडा पहाड़ की झाड़ी से एक मानव कंकाल बरामद किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बंडा पहाड़ शहर से काफी करीब है, किसी हत्या कर पहाड़ में शव को छिपा दिया गया होगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Human skeleton found in Garhwa, skeleton found in Garhwa, crime news of garhwa, गढ़वा में पहाड़ पर मिला मानव कंकाल, गढ़वा में मिला मानव कंकाल, गढ़वा में अपराध की खबरें
नर कंकाल

By

Published : Sep 6, 2020, 6:35 PM IST

गढ़वा: जिला मुख्यालय से सटे बंडा पहाड़ की झाड़ी में एक मानव कंकाल देखा गया. इसे लेकर पास के सिरहे गांव में हड़कंप मच गया है. दहशत में आए ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

पहाड़ की झाड़ियों के बीच मिला नरकंकाल

सिरहे गांव के कुछ चरवाहे मवेशी चराने बंडा पहाड़ की ओर गए थे. उनके मवेशी पहाड़ के दूसरे छोर चले गए थे. चरवाहे उन्हें ढूंढने के लिए पहाड़ के उस पार जा रहे थे. उसी दौरान उनकी नजर एक नर कंकाल पर पड़ी. वे डरकर वहां से भाग गए और गांव आकर इसकी सूचना दी. उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण बंडा पहाड़ के उस स्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां एक नरमुंड को देखा साथ ही शरीर के अन्य अंगों के कंकाल भी कुछ दूरी पर देखे गए. ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें-करोड़ों की लागत से बना जलमीनार पड़ा है बेकार, नहीं मिल रहा पानी, लग रहा जंग

पुलिस कर रही जांच
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. कयास लगाए जा रहे हैं कि बंडा पहाड़ शहर से काफी करीब है, किसी हत्या कर पहाड़ में शव को छिपा दिया गया होगा. गढ़वा थाना प्रभारी केशव सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details