गढ़वा: जिला मुख्यालय से सटे बंडा पहाड़ की झाड़ी में एक मानव कंकाल देखा गया. इसे लेकर पास के सिरहे गांव में हड़कंप मच गया है. दहशत में आए ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पहाड़ की झाड़ियों के बीच मिला नरकंकाल
सिरहे गांव के कुछ चरवाहे मवेशी चराने बंडा पहाड़ की ओर गए थे. उनके मवेशी पहाड़ के दूसरे छोर चले गए थे. चरवाहे उन्हें ढूंढने के लिए पहाड़ के उस पार जा रहे थे. उसी दौरान उनकी नजर एक नर कंकाल पर पड़ी. वे डरकर वहां से भाग गए और गांव आकर इसकी सूचना दी. उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण बंडा पहाड़ के उस स्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां एक नरमुंड को देखा साथ ही शरीर के अन्य अंगों के कंकाल भी कुछ दूरी पर देखे गए. ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी.