झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, भाजपा पर साधा निशाना - Health Minister Banna Gupta visits Garhwa

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गढ़वा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद तूफानी के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में तेजी से विकास हो रहा है. सूबे की जनता टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Feb 9, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 8:23 PM IST

गढ़वाः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने प्रवास के दौरान गढ़वा पहुंचे. स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उनका स्वागत किया. मंत्री गुप्ता ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद तूफानी के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उनकी समस्याओं को सुना. उनके सुझावों को आत्मसात किया और झारखंड सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की.

देखें पूरी खबर.

वहीं भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही झारखंड में हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर हार की याद दिलायी. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि झारखंड की जनता टिकाऊ है. बिकाऊ नहीं.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत बनाने पर बल दिया. इस दौरान उन्हें एक मांगपत्र भी सौंपा गया, जिसमें सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने और उसे सुविधायुक्त बनाने की मांग की गई. इसके अलावा पार्टी की बेहतरी के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ेंःविधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा-जनसमस्याएं कम नहीं हो रहीं

इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में सरकार बनते ही सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने की कहावत चरितार्थ हो गयी. वैश्विक महामारी से हम जूझते रहे. वे स्वयं कोरोना की चपेट में आ गए. एक मंत्री शहीद भी हुए, जबकि एक मंत्री अभी भी अस्पताल में हैं. उनका प्रयास कोरोना पर सौ प्रतिशत विजय हासिल करना है, जिसमें तेजी से सफलता मिल रही है.

झारखंड का रिकवरी रेट 99 प्रतिशत है. राज्य की मृत्यु दर देश की मृत्यु दर से आधी है. मंत्री ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड में तेजी से विकास हो रहा है. यह गोवा नहीं है जिसे चूहा का प्रयोगशाला बनाकर कोई एक्सपेरिमेंट करे और हम देखते रह जाएं. झारखण्ड जनता टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं है, जो यहां की मिट्टी और संस्कृति से जुड़ी है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details