झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में बाहर से लौटे 200 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच, किसी में नहीं पाए गए कोरोना के लक्षण

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अबतक हजारों लोगों की जान चली गई है. झारखंड सरकार भी इसे रोकने के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई है. गढ़वा में बुधवार को 200 लोग बाहर से काम कर घर लौटे हैं, जिनकी जांच की गई. किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

Health check up of 200 people in Garhwa
गढ़वा में कोरोना का खौफ

By

Published : Mar 25, 2020, 4:21 PM IST

गढ़वा: जिले में बुधवार को 200 से अधिक लोग दूसरे प्रदेशों से गढ़वा लौटे और सीधे सदर अस्पताल पहुंचे. इतने लोगों को एक साथ देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. लोग वहां से भागकर दूर हटने लगे. पुलिस ने स्थानीय लोगों को बाहर से आए लोगों के संपर्क में आने से रोकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर

गढ़वा में कुछ लोग लगातार सड़कों पर गाड़ी से घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के कारण गढ़वा में कोरोना का संकट बढ़ सकता है. कोरोना को लेकर सभी लोग भय के साए में जी रहे हैं. गढ़वा एक गरीब जिला है. यहां के ज्यादातर लोग बाहर रहकर ही रोजगार करते हैं. कोरोना के कारण सभी लोग घर में बैठ गए हैं, जिससे उनके रोजी रोटी पर भी असर पड़ने लगा है.

इसे भी पढ़ें:- गढ़वा: नियम न माननेवालों को पुलिस ने चेताया, कहा- न बनें समाज का दुश्मन

बुधवार को गढ़वा सदर अस्पताल में डॉक्टरों की तीन टीमों ने बाहर से आए कोरोना के संभावितों की जांच की और उन्हें दवाइयां दी. डॉक्टरों ने बीमार लोगों को 1 महीने तक घर में ही रहने की अपील की है. फिलहाल वहां किसी लोगों में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details