गढ़वा: जिले के मेराल प्रखंड मुख्यालय में एक ट्रक ने स्कूल जा रहे हेडमास्टर और सीआरपी को कुचल दिया. इस दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
गढ़वा में सड़क दुर्घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार हेडमास्टर और सीआरपी को कुचला - Garhwa Police
शनिवार को गढ़वा के मेराल में एक ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया. इस दुर्घटना में हेडमास्टर और सीआरपी की घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, रमना प्रखंड के चुंदी मध्य विद्यालय के हेडमास्टर विजय राम और रमना प्रखंड के सिलिदाग-2 के सीआरपी अनूप तिवारी स्कूटी से ड्यूटी करने जा रहे थे. मेराल बस स्टैंड के पास एनएच-75 पर उन्हें एक ट्रक ने कुचल दिया. दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई.
ये भी पढे़ं:राज्य के 3 कॉलेजों में नामांकन लेने से जैक ने किया इनकार, कहा- मान्यता हो गई है रद्द
सूचना मिलते ही मेराल पुलिस वहां पहुंच गई और अपनी कार्रवाई में जुट गई. घटनास्थल से ट्रक का चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक हेडमास्टर रमना प्रखंड के रामगढ़ गांव और सीआरपी नगर ऊंटारी के अधौरी गांव के रहने वाले थे.