झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM के ट्वीट के बाद पीड़ित के घर पहुंचा अनाज, बीडीओ ने शुरू की डीलर की मनमानी की जांच - गढ़वा न्यूज

गढ़वा में एक गरीब महिला से स्थानीय डीलर ने राशन मांगने पर मारपीट की थी. जिसकी शिकायत एक महिला पत्रकार ने सीएम को ट्वीट के जरिये की थी. इस मामले में सीएम हेमंत ने संज्ञान लिया. जिसके बाद बीडीओ ने महिला के घर राशन पहुंचाया. इसके बाद पीड़ित के घर पहुंचा अनाज, बीडीओ ने शुरू की डीलर की मनमानी की जांच

Grain reached victim house after CM tweet in garhwa
सीएम के ट्वीट के बाद पीड़ित के घर पहुंचा अनाज

By

Published : Apr 22, 2020, 10:30 AM IST

गढ़वा: जिले के विशुनपुरा प्रखंड के महुली गांव में एक गरीब परिवार राशन मांगने स्थानीय डीलर के पास गया था. डीलर ने अनाज नहीं दिया, साथ ही उस परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट भी की थी. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले में संज्ञान लिया. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और महिला के घर अनाज पहुंचाया.

जानकारी देती पीड़ित

सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद गरीब घुरामन पांडेय के घर खुद बीडीओ अनाज लेकर पहुंचे. इससे गरीब परिवार को बड़ी राहत मिली है. वहीं राशन मांगने पर डंडा मारने की शिकायत पर डीलर के खिलाफ जांच भी शुरू हो गई है.

आपको बता दें कि रांची की एक टीवी जर्नालिस्ट ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर महुली गांव के एक निहायत गरीब घुरामन पांडेय सहित वैसे कई गरीबों को राशन नहीं मिलने की सूचना दी थी, जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है, साथ ही सीएम को यह भी याद दिलाया कि सरकार ने सभी गरीबों को 2 महीने का राशन देने की घोषणा की थी, चाहे उनके पास राशन कार्ड हो या नहीं. उसके बाद भी गरीबों तक सरकारी राशन नहीं पहुंच रहा है. इस ट्वीट को सीएम ने गंभीरत से लिया और डीसी को लाभुक को मदद पहुंचाते हुए सूचित करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें:- गढ़वा: सोशल डिस्टेंसिंग पर एसपी सख्त, बैंकों के औचक निरीक्षण कर दिए कई सख्त निर्देश

बीडीओ ने गरीब के घर जाकर उपलब्ध कराया राशन

डीसी के निर्देश पर विशुनपुरा के बीडीओ संदीप अनुराग टोपनो घुरामन पांडेय के घर जाकर कल्याण कोष से तत्काल राहत के नाम पर 20 किलो चावल दिया. बीडीओ ने कहा कि घुरामन पांडेय और उनकी पत्नी की उम्र कम होने के कारण उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है, राशन वितरण में डीलर की मनमानी की जांच शुरू कर दी गई है.

वहीं घुरामन पांडेय की पत्नी सह लाभुक मीना देवी ने कहा कि मार्च महीने का राशन नहीं मिला, उसके बाद सरकार की ओर से तीन माह का राशन आया था वह भी नहीं मिला. राशन मांगने पर डीलर धनन्जय पांडेय बहाना बनाते रहते हैं और घर में घुसकर मारपीट भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details