झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी पार्क में मंत्री के पिता की स्मृति में बनेगा घंटा घर, मंत्री ने किया भूमि पूजन - गढ़वा के रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी पार्क

गढ़वा के रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी पार्क में स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के पिता स्व. कौशल किशोर ठाकुर की स्मृति में घंटा घर का निर्माण किया जाएगा. इसका भूमि पूजन स्वयं मंत्री ठाकुर ने पूजा की. मंत्री ने कहा इससे गढ़वा का झारखंड में मान बढ़ेगा, आसपास के राज्यों में भी अच्छा संदेश जाएगा.

Ghanta Ghar to be built in Indira Gandhi Park
इंदिरा गांधी पार्क में बनेगा घण्टा घर

By

Published : Jun 4, 2021, 6:59 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 7:07 AM IST

गढ़वा: जिला मुख्यालय के रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी पार्क में स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के पिता स्व. कौशल किशोर ठाकुर की स्मृति में घंटा घर का निर्माण किया जाएगा. इसका भूमि पूजन स्वयं मंत्री श्री ठाकुर ने पूजा की. मंत्री ने कहा गढ़वा के कायाकल्प का यह एक उदाहरण पेश करेगा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सीमा पार कर झारखंड आने वाले लोगों को नहीं मिलेगा टीकाः मंत्री मिथिलेश ठाकुर


इंदिरा गांधी पार्क में बनेगा घंटा घर
इंदिरा गांधी पार्क में पूर्व से ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थापित है. एक साल पहले नगर परिषद गढ़वा ने इस पार्क का जीर्णोद्धार कराया था. वहां बैठने के लिए कुर्सी, फाउंटेन और फूल-पैधे लगाए गए थे. अब उस पार्क में लगे फव्वारे हटाकर 16-16 फीट लंबाई-चौड़ाई में घंटा घर का फाउंडेशन खड़ा किया गया है. मंत्री ने गुरुवार को इसका भूमि पूजन किया. तीन तल्ला घंटा घर का निर्माण मंत्री के निजी राशि से किया जाएगा.
आसपास के राज्यों में जाएगा अच्छा संदेश

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि उन्होंने गढ़वा में अपनी राजनीति शुरू करते समय वादा किया था कि जनप्रतिनिधि बनने पर गढ़वा का कायाकल्प कर देंगे. यह घंटा घर उसी का एक उदाहरण है. इससे गढ़वा का झारखंड में मान बढ़ेगा, आसपास के राज्यों में भी अच्छा संदेश जाएगा, वहां से भी लोग इसे देखने आएंगे.

Last Updated : Jun 4, 2021, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details