गढ़वा: एसपी श्रीकांत एस खोटरे लॉकडाउन को सफल बनाने से लेकर कोरोना महामारी के खिलाफ अपेक्षित कार्यों को बड़ी ही संजीदगी के साथ कर रहे है. इस कार्य में वह स्वयं काफी सक्रिय हैं. इसी क्रम में एसपी ने सोमवार को जिला मुख्यालय के नामधारी कॉलेज में बने ट्रांजिट सेंटर सह मेडिकल स्क्रीनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. वहां सोशल डिस्टेंडिंग को मेंटेन रखने का निर्देश दिया और परेशान मजदूरों की मदद की.
एसपी ने अलग- अलग जगहों का निरीक्षण किया
एसपी खोटरे ने ट्रांजिट सेंटर के बाहर कड़ी धूप में परेशान दूसरे प्रदेशों से आये मजदूरों का हाल जाना. मजदूरों ने वहां से गढ़वा आने की पीड़ा भी बतायी साथ ही शिकायत की कि उन्हें घर जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था मिलनी चाहिए. उसके बाद एसपी ने भोजनालय का निरीक्षण किया. बस चालकों से बात की. चालकों ने अच्छा भोजन नहीं मिलने की शिकायत की.