झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा SP ने किया ट्रांजिट केंद्र का निरीक्षण, सुनी उनकी समस्याएं - गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे

गढ़वा जिले के एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने सोमवार को जिला मुख्यालय के नामधारी कॉलेज में बने ट्रांजिट सेंटर सह मेडिकल स्क्रीनिंग सेंटर का निरीक्षण किया.

Sp inspected transit centre, निरीक्षण करते एसपी
निरीक्षण करते एसपी

By

Published : May 25, 2020, 11:41 PM IST

गढ़वा: एसपी श्रीकांत एस खोटरे लॉकडाउन को सफल बनाने से लेकर कोरोना महामारी के खिलाफ अपेक्षित कार्यों को बड़ी ही संजीदगी के साथ कर रहे है. इस कार्य में वह स्वयं काफी सक्रिय हैं. इसी क्रम में एसपी ने सोमवार को जिला मुख्यालय के नामधारी कॉलेज में बने ट्रांजिट सेंटर सह मेडिकल स्क्रीनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. वहां सोशल डिस्टेंडिंग को मेंटेन रखने का निर्देश दिया और परेशान मजदूरों की मदद की.

एसपी ने अलग- अलग जगहों का निरीक्षण किया

एसपी खोटरे ने ट्रांजिट सेंटर के बाहर कड़ी धूप में परेशान दूसरे प्रदेशों से आये मजदूरों का हाल जाना. मजदूरों ने वहां से गढ़वा आने की पीड़ा भी बतायी साथ ही शिकायत की कि उन्हें घर जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था मिलनी चाहिए. उसके बाद एसपी ने भोजनालय का निरीक्षण किया. बस चालकों से बात की. चालकों ने अच्छा भोजन नहीं मिलने की शिकायत की.

स्वास्थ्य जांच नहीं कराने की शिकायत

इसी दौरान बिहार के पूर्णिया के एक मजदूर हाथ जोड़कर एसपी से उसे और उनके साथियों को घर भेजवाने का निवेदन किया. एसपी ने दूरभाष से जिले के एक वरीय पदाधिकारी से संपर्क कर समाधान का प्रयास किया. इसके बाद गुजरात से लौटे लगभग 50 लोग वहां पहुंच गए. एसपी ने जब उनसे उनकी समस्या पूछी तो बताया कि उनका स्वास्थ्य जांच नहीं किया जा रहा है. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उनका स्वास्थ्य जांच कराया.

और पढ़ें - रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल

एसपी श्रीकांत इस खोटरे ने कहा कि ट्रांजिट सेंटर की व्यवस्था संतोषजनक है. मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है. जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है. कुछ लोग आवागमन ने थोड़ी परेशानी की शिकायत कर रहे हैं, जिसे ठीक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details