झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः वार्ड सदस्य हत्याकांड की चार घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तार - Inspector cum Police Station Incharge Rajiv Kumar Singh

गढ़वा थाने के बलिगढ़ गांव में वार्ड सदस्य की अपराधियों ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही कर दिया है. इंसेक्टर सह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर वार्ड सदस्य की हत्या की गई है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

गढ़वा
हत्या के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2021, 7:59 PM IST

गढ़वाः नगर थाने के बलिगढ़ गांव में वार्ड सदस्य की अपराधियों ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही कर दिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी मृतक के भतीजा बहादुर राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जमीन विवाद की वजह से वार्ड सदस्य की हत्या की गई है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःगढ़वाः बरडीहा के सलगा गांव पहुंचे डीसी और एसपी, पुलिस पर हमला मामले में की पूछताछ

गिरफ्तारी को लेकर किया गया त्वरित कार्रवाई

बता दें कि परिहारा पंचायत के वार्ड संख्या-11 के सदस्य बिगू राम की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को रविवार की सुबह 9 बजे घटना की जानकारी मिली और त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने का विरोध करने के साथ साथ खोजी कुत्ता बुलाने की मांग करने लगे. इस विरोध के बावजूद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.

हिरासत में चार संदिग्ध

हिरासत में लिए लोगों ने आरोपी का नाम बता दिया. इसके आधार पर पुलिस ने बहादुर राम को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. हत्या के आरोपी ने पुलिस को बताया है कि जमीन विवाद चल रहा था. इस विवाद को खत्म करने के लिए ही उसने हत्या की है.

जमीन विवाद में की गई हत्या

इंसेक्टर सह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई. जांच टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर वार्ड सदस्य की हत्या की गई है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details