गढ़वाः नगर थाने के बलिगढ़ गांव में वार्ड सदस्य की अपराधियों ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही कर दिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी मृतक के भतीजा बहादुर राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जमीन विवाद की वजह से वार्ड सदस्य की हत्या की गई है.
यह भी पढ़ेंःगढ़वाः बरडीहा के सलगा गांव पहुंचे डीसी और एसपी, पुलिस पर हमला मामले में की पूछताछ
गिरफ्तारी को लेकर किया गया त्वरित कार्रवाई
बता दें कि परिहारा पंचायत के वार्ड संख्या-11 के सदस्य बिगू राम की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को रविवार की सुबह 9 बजे घटना की जानकारी मिली और त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने का विरोध करने के साथ साथ खोजी कुत्ता बुलाने की मांग करने लगे. इस विरोध के बावजूद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.