झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी सेमी ऑटोमेटिक हथियार के साथ गिरफ्तार, पिछले तीन महीने से तलाश रही थी पुलिस - कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार

गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के सर्वदाहा जंगल से गुरुवार को पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने सेमी ऑटोमैटिक रायफल और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस को इस अपराधी की तलाश पिछले तीन महीनों से थी, जिसके लिए एक विशेष पुलिस छापेमारी की टीम बानाई गई थी.

Garhwa notorious criminal arrested with weapons
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Feb 20, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 6:46 AM IST

गढ़वा:जिले की रंका थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को पुलिस ने सेमी ऑटोमैटिक रायफल और 22 जिंदा कारतूस के साथ एक मोस्ट वांटेड अपराधी वितन यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस की विशेष छापेमारी दल को इस अपराधी की तलाश पिछले तीन महीने से थी, जिसको पुलिस ने नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले सर्वदाहा जंगल से गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर
मामले के संबंध में गढ़वा एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि चिनिया थाना के डोल गांव के रहने वाला वितन यादव को साल 2015 में एक भूमि विवाद में 10 वर्ष की सजा हुई थी. रेगुलर बेल पर विपन बाहर था, उसने पिछले साल नवंबर और दिसंबर महीने में दो अलग-अलग घटना को अंजाम दिया था. जिसमें अपने ही गांव के पंकज साव और उदय यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस दौरान विपन और भी अन्य कांडों में सम्मिलित रहा, उसी समय से पुलिस उसे ढूंढ रही थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस छापेमारी दल का गठन रंका एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई थी. इस दौरान कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस टीम ने गुरुवार को कुख्यात विपन यादव को गिरफ्तार करने में सफल रही.

और पढ़ें- मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- भारत को बड़ा करने के लिए हिंदुत्व को करना होगा मजबूत

गढ़वा एसपी ने बताया कि छापेमारी दल ने गुरुवार को अहले सुबह रंका थाना के कर्री गांव से सटे सर्वदाहा के जंगल से अपराधी विपन यादव को दौड़ाकर पकड़ लिया. इस दौरान विपन के दो सहयोगी सुरेंद्र भुइयां और निरंजन भुइयां अंधेरे और का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. एसपी के कहा कि विपन का एक अन्य सहयोगी चिनिया थाना के सरकी गांव के उमेश चौधरी को 10 दिसंबर 2019 को सेमी ऑटोमैटिक रायफल, 134 जिंदा कारतूस, डेटोनेटर, हैंड ग्रेनेट के साथ गिरफ्तार किया गया था. एसपी ने गिरफ्तार अपराधी का संबंध नक्सलियों से नहीं होने की बात कही है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details