गढ़वा/रांची: गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है (Gang rape in Garhwa). पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. घटना 29 नवंबर की है. पीड़िता के मुताबिक वह अपनी बहन के साथ घर जा रही थी. रास्ते में पिकअप वैन को जाता देख उसे रूकने के लिए इशारा किया. पिकअप चालक ने यह कहते हुए उसे गाड़ी में बिठाया कि वह उसी के गांव से होकर जाएगा. लेकिन थोड़ा आगे बढ़ते ही गांव की तरफ जाने के बजाए गाड़ी को सलेया जंगल की तरफ मोड़ दिया. पीड़िता के मुकाबिक चालक और उसके एक साथी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में यह कहकर चले गये कि अगर इसकी जानकारी किसी को दी तो अंजाम बुरा होगा.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा दुष्कर्म मामला: आरोपी आईआरबी के दोनों जवान गिरफ्तार, जल्द होंगे बर्खास्त
रंका के डीएसपी सुदर्शन आस्तिक ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया जा चुका है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिकअप चालक की पहचान मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई है. इस घटना में शामिल दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
दूसरी तरफ 26 नवंबर को रंका थाना क्षेत्र से ही अगवा की गई नाबालिग की बरामदगी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. इस मामले में अली राजा नामक युवक समेत उसकी मां, बहन और पिता के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में भी डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें कि इस अपहरण के बाद जिला भाजपा का एक दल पीड़ित परिवार से मिलने गया था. जिलाध्यक्ष ने इस मामले को गंभीर बताते हुए बच्ची के अविलंब बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.