गढ़वा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर के चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने एक आवश्यक बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके साथ पुलिस बेवजह दुर्व्यवहार कर रही है. बैठक के बाद सिविल सर्जन को एक पत्र भेजा गया है. जिसमें ऐसी स्थिति में चिकित्सीय कार्य करने में असमर्थता जाहिर की गई है, साथ ही दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
कानूनी कार्रवाई करने की मांग
सिविल सर्जन को भेजे गए पत्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जफर हसन, डॉ अभिनीत विश्वास, एएनएम एमलेन बेक, अंचला कुमारी और कई बीटीटी का जिक्र किया गया है, जिसमे कहा गया है कि संस्थान की ओर से निर्गत पास और प्रमाणपत्र होने के बावजूद पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. पुलिस ड्यूटी पर आने-जाने से रोकती है. अभद्र भाषा का प्रयोग करती है और बेवजह इंतजार कराती है. ऐसी स्थिति में चिकित्सीय कार्य संपादित करना संभव नहीं है. चिकित्सा कर्मियों ने सिविल सर्जन से इस संदर्भ में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.