झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दम तोड़ रही इंसानियत...! रात को भूखे सो गया मजदूर, सुबह हुई मौत, कंधा देने वाला कोई नहीं

गढ़वा में एक मजदूर की मौत हो गई और परिवार इंतजार कर रहा है कि कोई उसका अंतिम संस्कार कर दे. मौत के बाद मजदूर को चार कंधा भी नसीब नहीं हो रहा है.

labour died in distric head quarter garhwa
मजदूर की मौत के बाद नहीं हो रहा अंतिम संस्कार

By

Published : May 29, 2021, 5:07 PM IST

Updated : May 29, 2021, 8:38 PM IST

गढ़वा:जिला मुख्यालय के चिनिया रोड में अचानक एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर अपने पीछे पत्नी और चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है. दम तोड़ती इंसानियत का अंदाजा लगाइये कि परिवार को पूछना तो दूर मजदूर की मौत के बाद कंधा देने वाला भी कोई नहीं है. परिवार को इंतजार है कोई मजदूर का अंतिम संस्कार(funeral) कर दे.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:एक तरफ श्मशान तो दूसरी तरफ कब्रिस्तान, बीच सड़क पर दिखी अजीब आकृति

रात में बिना खाए सो गया...सुबह हो गई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश चौधरी नाम का मजदूर गढ़वा (garhwa) थाना क्षेत्र के दुबे मरठिया गांव का रहने वाला है. कमलेश को उसके घर से निकाल दिया गया था. उसके बाद वह मजदूरी करने उत्तर प्रदेश चला गया. लॉकडाउन में वह लौटकर गढ़वा आ गया. चिनिया रोड में पुलिस लाइन के पास एक कमरे में रहने लगा. 6 दिन पहले उसी कमरे में उसकी पत्नी को चौथा बच्चा हुआ. लॉकडाउन (lockdown) के कारण मजदूर को काम भी नहीं मिल रहा था. इस कारण कई दिन उसका परिवार भूखे ही सो जाता था. परिजनों के मुताबिक वह शुक्रवार की रात बाहर से लौटा और बिना खाए सो गया. सुबह अचानक उसकी मौत हो गई.

मोहल्ले के रोहित कुमार ने कहा कि मजदूर बहुत गरीब था. कई दिनों से इसे काम भी नहीं मिल रहा था. पूरा परिवार भूखे ही सो जाता था. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : May 29, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details