गढ़वाः एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने गढ़वा जिले में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को रिवार्ड देने का निर्णय लिया है. उन्होंने इसकी शुरुआत करते हुए आपराधिक घटनाओं का त्वरित उद्भेदन और सटीक कार्रवाई करने वाले चार पुलिस पदाधिकारियों को रिवार्ड प्रदान किया और उन्हें अच्छा कार्य करने के लिए उत्साहित किया. उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को हर महीने क्राइम मीटिंग में रिवार्ड दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-'कांटों भरे ताज' को पहन नीतीश को बदलनी होगी बिहार की तस्वीर
गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे के कुशल नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों का हौसला काफी मजबूत है और वो अपने कर्तव्यों में इसे साबित भी कर रहे हैं. जिले में त्वरित ढंग से आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन और सटीक कार्रवाई से आम जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक माहौल है. ऐसे कार्यों से पुलिस विभाग की छवि को उज्ज्वल बनाने और पुलिस के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को रिवार्ड दिया जा रहा है. एसपी के इस निर्णय से पुलिस पदाधिकारियों के बीच अच्छे और प्रभावी कार्य करने की होड़ लग गयी है. एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, गढ़वा सह मेराल के इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत, रमना थाना प्रभारी रणविजय सिंह और मेराल थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया.
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि प्रत्येक क्राइम मीटिंग में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी अच्छे कार्य कर रहे हैं. आज चार पदाधिकारियों को रिवार्ड दिया गया है. उनके किये गए कार्यों को पुलिस पदाधिकारियों के बीच सार्वजनिक किया गया और उससे सीखने की सलाह दी गयी.