झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल, एक की मौत - गढ़वा में सड़क दुर्घटना में मौत

गढ़वा के मेन रोड पर एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया. दुर्घटना में एक ही परिवार को चार लोग घायल और एक की मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Four people injured and one dead in horrific road acciden
गढ़वा में सड़क हादसा

By

Published : Jun 28, 2020, 9:32 PM IST

गढ़वा: जिले के वंशीधर नगर और गढ़वा मेन रोड पर जंगीपुर गांव के पास एक ट्रक ने सामने से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मार दिया. इस भीषण दुर्घटना में वंशीधर नगर के पल्हे कला गांव के एक ही परिवार के एक व्यक्ति की मौत और चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

देखें पूरी खबर

दुर्घटना में 23 वर्षीय पराग शुक्ला की मौत ही गयी है. वहीं 25 वर्षीय सुशांत शुक्ला, 22 वर्षीय निशान शुक्ला, 18 वर्षीया दिव्यांशी और उसकी छोटी बहन अल्का गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार कार सवार वंशीधर नगर से अपने गांव लौट रहे थे. जिस दौरान जंगीपुर गांव के समीप मेन रोड में बने गड्ढे से बचने के दौरान सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. तेज आवाज सुनकर गांव के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शीशा और गेट तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला और फौरन अनुमंडल अस्पताल भेजा.

रेफर किये गए थे तीनों युवक, एक की रास्ते में मौत

वहां से घायल युवक पराग, सुशांत और निशांत को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया. उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल से उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया गया, लेकिन डाल्टनगंज पहुंचते ही पराग शुक्ला ने दम तोड़ दिया. उसकी शव को गढ़वा पोस्टमार्टम हाउस लाया गया. जबकि दोनों घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-अर्जुन ने थामा दिव्यांग का हाथ, कहा- सात जन्म तक निभाऊंगा साथ

गांव में मचा कोहराम

पोस्टमार्टम के बाद पराग शुक्ला की शव गांव लाई गई. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर विलाप करने लगे. महिलाएं रोते-विलखते वेहोश हो रही थीं. होनहार युवक की मौत के बाद पूरा गांव रो रहा था. गांव की गलियों में मातमी सन्नाटा पसर गया. इस घटना से ग्रामीण काफी मर्माहत थे. आसपास के इलाके के लोग भी शोकाकुल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details