गढ़वा: जिले के वंशीधर नगर और गढ़वा मेन रोड पर जंगीपुर गांव के पास एक ट्रक ने सामने से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मार दिया. इस भीषण दुर्घटना में वंशीधर नगर के पल्हे कला गांव के एक ही परिवार के एक व्यक्ति की मौत और चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
दुर्घटना में 23 वर्षीय पराग शुक्ला की मौत ही गयी है. वहीं 25 वर्षीय सुशांत शुक्ला, 22 वर्षीय निशान शुक्ला, 18 वर्षीया दिव्यांशी और उसकी छोटी बहन अल्का गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार कार सवार वंशीधर नगर से अपने गांव लौट रहे थे. जिस दौरान जंगीपुर गांव के समीप मेन रोड में बने गड्ढे से बचने के दौरान सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. तेज आवाज सुनकर गांव के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शीशा और गेट तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला और फौरन अनुमंडल अस्पताल भेजा.
रेफर किये गए थे तीनों युवक, एक की रास्ते में मौत