गढ़वा: जिले में सीआरपीएफ जवान सहित चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है. हालांकि 85 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 एक्टिव केस हैं. नए पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन मझिआंव प्रखंड के हैं जो करमडीह क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखे गए थे. सभी मजदूर हैं और वे बाहर से वापस लौटे थे.
गढ़वा में CRPF जवान समेत चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या बढ़कर हुई 95
प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गढ़वा जिले में भी सीआरपीएफ जवान सहित चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है.
ये भी पढ़ें: रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर
एक कोरोना पॉजिटिव सीआरपीएफ का जवान है, जो गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप में पोस्टेड है. यह जवान कुछ दिन पूर्व राजस्थान स्थित अपने घर से वापस लौटा था. उसे बाकी जवानों से अलग रखा गया था. सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने कहा कि जिले में चार कोरोना मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग चारों कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड हॉस्पिटल मेराल भेजने की तैयारी में जुट गया है.