झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः भाजपा को वोट न देने वाले लोग कर रहे हैं गंगा स्नान, पूर्व विधायक का तंज - गढ़वा राजनीति न्यूज

गढ़वा से भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी इन दिनों गांव-गांव में कोरोना की दवा बांट रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले चुनाव में जिन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया वे अब प्रायश्चित कर रहे हैं.

पूर्व विधायक
पूर्व विधायक

By

Published : Sep 8, 2020, 5:23 PM IST

गढ़वाः जिले के गढ़वा विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी इन दिनों गांव-गांव में कोरोना की दवा बांट रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया हैं, इनमें से कई लोग बनारस जाकर नहा रहे हैं. कई लोग प्रायश्चित कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पांच साल इंतजार करना ही पड़ेगा.

पूर्व विधायक का तंज.

भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही के बाद अब गढ़वा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी भी अपने क्षेत्र में कोरोना की दवा बांट रहे हैं. पूर्व विधायक भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण कर रहे हैं. इसके लिए जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

उन्होंने मेराल प्रखण्ड के विभिन्न स्थानों पर दवा का वितरण किया. पूर्व विधायक ने कहा कि जहां भाजपा की सरकार है वहां सरकार के स्तर से इस दवा का वितरण हो रहा है. झारखण्ड में भाजपा की सरकार नहीं है. यहां की झामुमो सरकार को जनता की परवाह नहीं है. यही कारण है कि वह अपने स्तर से दवा खरीदकर गढ़वा-रंका विधान सभा क्षेत्र में वितरण कर रहे हैं. इस दवा से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः हरी सब्जियां वितरण कर राष्ट्रीय पोषण माह मनाया, चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

पूर्व विधायक ने कहा कि अभी के हालात सबको पता हैं. पांच साल में चुनाव होता है. एक बार चूक गए तो चूक गए. गांव देहात में चले जाइये जो लोग भाजपा को वोट नहीं दिए हैं. कुछ लोग बनारस जाकर नहाकर लौट रहे हैं.

कुछ लोग प्रायश्चित कर रहे हैं. उनको लगता है कि उनके साथ गलत हुआ है. अभी हम लोगों पर यही दायित्व है कि लोगों को कैसे कोरोना से बचाया जाए. वे इस काम में तन मन धन से लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details