गढ़वा: जिले में कोरोना बड़ी तेजी से लोगों को अपने गिरफ्त में लेता जा रहा है. शनिवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव और उनके बेटे राजरत्न प्रताप देव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बता दें कि पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव अपने छोटे भाई सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के साथ अपने बेटे को साथ लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर से रांची में मिले थे. दूसरे दिन ही मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके कुछ दिनों बाद अनंत प्रताप देव भी अपने तीन सहयोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. राज राजेंद्र प्रताप अपने बेटे राजरत्न के साथ शनिवार को श्रीबंशीधर अनुमंडलीय अस्तपाल में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए थे. शाम में जारी की गई रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
मंत्री से मिलने वाले एक और पूर्व विधायक और उनके बेटे मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप - गढ़वा में कोरोना
गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव और उनके बेटे राजरत्न प्रताप देव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
गढ़वा सदर अस्पताल
ये भी पढ़ें-लद्दाख में सड़क निर्माण के दौरान विस्फोट में साहिबगंज के एक मजदूर की मौत, सीएम हेमंत ने जताया दुख
स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. उन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और इलाज शुरू कर दिया गया है.