गढ़वाः जिले में तैनात सीआरपीएफ-172 बटालियन के जवान जंगल में नक्सलियों से लेकर सीमा पर देश के दुश्मनों से लड़ने के लिए पूरी तरह फिट हैं. इसका स्वयं परीक्षण सीआरपीएफ ने एक माह तक चले अपने फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में किया. इसके तहत जवानों ने एक लाख 10 हजार किलोमीटर दूरी की दौड़ लगाई. वहीं, समापन कार्यक्रम में कमांडेंट ने 'हम स्वस्थ्य तो देश स्वस्थ्य' का संदेश दिया.
फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का समापन, CRPF ने लगाई 1 लाख 10 हजार किलोमीटर की दौड़
1 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जारी फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में गढ़वा में तैनात सीआरपीएफ-172 बटालियन के करीब 1200 जवानों ने हिस्सा लिया. इसमें जवानों ने एक लाख 10 हजार किलोमीटर दूरी की दौड़ लगाई. गुरुवार को गढ़वा के सीआरपीएफ के मुख्यालय में कार्यक्रम का समापन किया गया.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा: मास्क नहीं पहनना एक गरीब पिता को पड़ा भारी, डॉक्टर ने बुलाया पुलिस और फिर हुई उसकी बेतरतीब पिटाई
प्रतिदिन एक्सरसाइज करने का संदेश
सीआरपीएफ-172 बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार झा ने कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम अपने आप को स्वस्थ्य रखने का एक बड़ा प्रयास है. इससे फिटनेश को ठीक करने का पूरा मौका मिलता है. अपने आपको पूर्ण स्वस्थ्य रखने का अवसर प्राप्त होता है. कमांडेंट ने कहा कि हम स्वस्थ्य होंगे तो अपना परिवार और समाज स्वस्थ्य होगा उसके बाद देश स्वस्थ्य रहेगा. उन्होंने हम स्वस्थ्य तो देश स्वस्थ्य का संदेश देते हुए जवानों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी प्रतिदिन एक्सरसाइज करने का संदेश दिया.