गढ़वा: जिला मुख्यालय के बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग और रिचार्ज परिसर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें और विस्फोट करते ट्रांसफार्मर से बिजली कॉलोनी थर्रा उठा. सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
गढ़वा बिजली विभाग परिसर के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग और रिचार्ज परिसर सर्विस केबल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. शुरू में आग लगने की जानकारी किसी को नहीं हुई. आग ने वहां रखे करीब 20-25 ट्रांसफार्मर को अपनी जद में ले ली. जब आग की लपटें आसमान छूने लगी और ट्रांसफार्मर विस्फोट करने लगे. तब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई.
ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान
समय रहते पाया गया आग पर काबू
आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी गई. सूचना के 10 मिनट के अंदर ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि दूरभाष पर संपर्क नहीं होने पर वो स्वयं अग्निशमन टीम को यहां लाये थे. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. वहीं, जिला अग्निशमन पदाधिकारी ब्रजकिशोर के कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो काफी नुकसान हो जाता. विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है. इसमें जानमाल की कोई क्षति नहीं हुआ है.