14 मई को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग में भी होगा मतदान, आंकड़ों में जानिए यहां का हाल - लातेहार में पंचायत चुनाव
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला शनिवार से शुरू हो रहा है. 14 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो 3 बजे तक चलेगा. गढ़वा में 5 प्रखंडों में वोटिंग होनी है. इसमें चिनिया, रंका, रमकंडा, भंडरिया और बड़गड़ शामिल हैं. इसके अलावा हजारीबाग, लातेहार, पलामू और गढ़वा में भी मतदान होना है.
![14 मई को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग में भी होगा मतदान, आंकड़ों में जानिए यहां का हाल Three tier panchayat elections begin in Jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15276809-thumbnail-3x2-panchayat.jpg)
Three tier panchayat elections begin in Jharkhand
रांची: झारखंड में 14 मई से चार चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है. पहले चरण में कुल 21 जिलों के 72 प्रखंडों के कुल 9,819 पदों के लिए चुनाव होंगे. इस में गढ़वा के पांच प्रखंड भी शामिल हैं. इसके अलावा हजारीबाग में पांच प्रखंड, चतरा में तीन प्रखंड, लातेहार में तीन प्रखंड और पलामू के 6 प्रखंडों में मतदान होना है.