गढ़वा: जिले के मझिआंव प्रखंड मुख्यालय में लॉकडाउन को लेकर दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो गई. मार खाकर भागे पुलिसकर्मी मजमा बनाकर फिर से मारपीट करने घटनास्थल पर पहुंचे. जहां सीओ राकेश सहाय ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. चोटिल पुलिस पदाधिकारी शिवनाथ प्रसाद गुप्ता ने थाना में इसकी एफआईआर दर्ज करायी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मझिआंव बाजार में एक दुकान पर 6-7 लोग खड़े थे. उसी वक्त मझिआंव थाना के पीएसआई शिवनाथ कुमार गुप्ता तीन जवानों के साथ मोटरसाइकिल गस्ती के दौरान वहां पहुंचे और भीड़ हटाने लगे. जिसके बाद बहस हो गई और मारपीट शुरू हो गयी. पुलिस को वहां से भागना पड़ा. भागे पुलिसकर्मी थाना पहुंच गए, जिसके बाद काफी संख्या में पुलिसकर्मी मारपीट का बदला लेने बाजार में पहुंच गए.