गढ़वा: पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर एक महिला कैदी अस्पताल से फरार हो गई. उसके फरार होने का ट्रेस सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद नहीं हो सका. पुलिस उसके खोजबीन में जुट गई है.
अस्पताल में भर्ती महिला कैदी हुई फरार 21 जुलाई की रात हुई फरार
जानकारी के अनुसार, जेल चिकित्सक डॉ आर एस सिंह ने महिला कैदी संगीता देवी को 20 जुलाई की सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल को बताया गया था कि कैदी चार माह की प्रेग्नेंट है. सदर अस्पताल की डीएस सह महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रागनी अग्रवाल ने उसका इलाज किया. जांच में महिला कैदी प्रेग्नेंट नहीं पाई गई. ब्लीडिंग होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. उसकी सुरक्षा में एक महिला और दो पुरुष जवान तैनात किए गए थे. 21 जुलाई की रात में महिला कैदी अस्पताल से फरार हो गई.
बच्चा चोरी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
इस बारे में जेल अधीक्षक साकेत बिहारी सिंह ने कहा कि कैदी संगीता देवी को 29 जून 2019 को बच्चा चोरी के आरोप में भवनाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. जो गार्ड ड्यूटी में तैनात थे, उन्हें पुलिस थाना ले गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, 3908 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस बारे में सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस की है. पुलिस ने ही उन्हें बताया कि कैदी फरार हो गई है. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में भी उस कैदी का कोई ट्रेस नहीं मिला. वहीं कैदी का इलाज करने वाली डॉ रागनी अग्रवाल ने कहा कि वह कैदी प्रेग्नेंट नहीं थी. ब्लीडिंग हो रहा था. ऑब्जर्वेशन के लिए उसे भर्ती किया गया था. इस बारे में पूछे जाने पर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.