झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डर से थमा शहर, लोग घरों में हुए कैद - गढ़वा में जिला प्रशासन अलर्ट

गढ़वा जिला में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. लोगों ने अपनी-अपनी गलियों को सील कर दिया है. जिला प्रशासन भी पूरी चौकसी के साथ जगह-जगह ड्यूटी कर रहा है.

Fear among people after getting corona positive in Garhwa
गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भय से रुका शहर

By

Published : Apr 24, 2020, 10:19 AM IST

गढ़वा: जिला मुख्यालय में एक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर की चहल पहल पूरी तरह रुक गई है. लोगों में कोरोना फैल जाने का भय इस कदर सताने लगा है कि वे खुद अपने घरों में कैद हैं. जिस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस को गढ़वा में दिन-रात पसीना बहाना पड़ता था. वहीं आज गढ़वा की सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कों पर रात में भी पुलिस पहरा कर रही है, जबकि शहर के कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

देखें पूरी खबर
आपको बता दें कि पठान टोली के एक युवक में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद गढ़वा के लोगों में कोरोना का डर घुस गया है. शहर के सभी मोहल्लेवासियों ने अपने-अपने मोहल्ले को सील कर लिया है. वे पूरी तरह घरों में कैद हो गए हैं. कई लोगों ने अपने दरवाजे पर भी बैरियर लगा दी है. युवक बाहरी लोगों को अपने मोहल्ले में प्रवेश से रोक रहे हैं. मेन रोड की सारी दुकान बंद पड़ी है. एनएच 75 सड़क भी पूरी तरह वीरान है. मेन रोड के एक छोर के इलाकों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है तो दूसरे छोर के इलाके को स्वयं वहां के निवासियों ने अघोषित कर्फ्यू के रूप में बंद कर लिया है.

इसे भी पढे़ं:-गढ़वा के 3 किलोमीटर का एरिया बना कंटेनमेंट जोन, इलाके को किया गया सील


मेन रोड पर रहने वाले यमुना प्रसाद ने भी अपने दरवाजे पर बेड़ा लगा दिया है. उन्होंने कहा कि उनके घर के पीछे एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. घर में कोई न घुसे इस भय से बेड़ा लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details