गढ़वा: जिला मुख्यालय में एक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर की चहल पहल पूरी तरह रुक गई है. लोगों में कोरोना फैल जाने का भय इस कदर सताने लगा है कि वे खुद अपने घरों में कैद हैं. जिस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस को गढ़वा में दिन-रात पसीना बहाना पड़ता था. वहीं आज गढ़वा की सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कों पर रात में भी पुलिस पहरा कर रही है, जबकि शहर के कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डर से थमा शहर, लोग घरों में हुए कैद - गढ़वा में जिला प्रशासन अलर्ट
गढ़वा जिला में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. लोगों ने अपनी-अपनी गलियों को सील कर दिया है. जिला प्रशासन भी पूरी चौकसी के साथ जगह-जगह ड्यूटी कर रहा है.
गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भय से रुका शहर
इसे भी पढे़ं:-गढ़वा के 3 किलोमीटर का एरिया बना कंटेनमेंट जोन, इलाके को किया गया सील
मेन रोड पर रहने वाले यमुना प्रसाद ने भी अपने दरवाजे पर बेड़ा लगा दिया है. उन्होंने कहा कि उनके घर के पीछे एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. घर में कोई न घुसे इस भय से बेड़ा लगाया गया है.