झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में एफसीआई गोदाम की दीवार गिरी, 22 लाख का नुकसान - क्षमता से अधिक धान

गढ़वा में क्षमता से अधिक धान रखे जाने से गोदाम की दीवार टूट गई, जिसके कारण धान का बोरा खुले आसमान में आ गया. एफसीआई के कर्मचारी ने कहा कि गोदाम कमजोर था, इसलिए टूट गया.

FCI warehouse wall collapses in Garhwa
धान बर्बाद

By

Published : Apr 25, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 12:43 PM IST

गढ़वा:बाजार समिति के दो गोदामों को किराया पर लेकर एफसीआई किसानों का धान क्रय कर रही है. रविवार को क्षमता से अधिक धान रखे जाने से गोदाम की दीवार टूट गई और धान का बोरा बाहर बिखर गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: गढ़वाः लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्जियां, बाजार में उमड़ी भीड़



गढ़वा में किसानों का अभी तक धान क्रय नहीं किया जा सका है. लगभग एक महीने से धान के साथ किसान बाजार समिति में पड़े हुए हैं और चोरों से अपने धानों की रक्षा कर रहे हैं. धान क्रय की जिम्मेवारी एफसीआई को दी गई है. कभी ट्रांसपोटेशन, तो कभी बोरे की कमी तो कभी जगह का अभाव बताकर किसानों का धान क्रय करने से मना किया जा रहा है. किसान खुले आसमान में अपने धान के साथ इंतजार कर रहे हैं. रविवार को धान के बोरों से भरे गोदाम की दीवार गिर गई गया, जिससे किसानों से खरीदे गए हजारों बोरे धान खुले आसमान में आ गए.

गोदाम कमजोर रहने से हुआ हादसा
एफसीआई के कर्मचारी ने कहा कि गोदाम कमजोर था, इसलिए टूट गया. जबकि बाजार समिति के सचिव राहुल कुमार ने कहा कि एफसीआई के लोग जिस गोदाम को कमजोर बताकर अतिरिक्त गोदाम के रूप में लिया था, वह गोदाम नहीं गिरा है, एफसीआई को जिस मजबूत गोदाम को दिया गया था, वही टूटा है. उन्होंने कहा कि एफसीआई वाले ठीक से धान का उठाव नहीं कर पा रहे हैं, गोदाम में क्षमता से अधिक धान को एस्बेस्टस लेवल तक रख रहे हैं. गोदाम टूटने से बाजार समिति को 20 से 22 लाख रुपये के नुकसान हुआ है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details