गढ़वा: जिले के मेराल में पोस्टेड एफसीआई के असिस्टेंट मैनेजर मोसेस भुइंया की अचानक मौत हो गयी. दिनभर उनकी लाश रूम में ही पड़ी रही. डिवीडिनल मैनेजर के आने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की.
एफसीआई के असिस्टेंट मैनेजर की मौत, दिनभर रूम में पड़ी रही लाश - post mortem of dead body
गढ़वा में पोस्टेड एफसीआई के असिस्टेंट मैनेजर का शव उसके कमरे से बरामद किया गया. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक रांची के नामकुम के रहने वेस्ले मोसेस को तीन महीने पहले गढ़वा में प्रतिनियुक्त किया गया था. वह शहर के चिनिया रोड मुहल्ला में किराए के मकान में रहते थे. शनिवार की शाम 9 बजे के बाद रूम में आये थे.
वहीं, मौत की जानकारी सुबह मकान मालकिन को तब मिली जब उसने उन्हें बेड के नीचे गिरा हुआ देखा. जिसकी सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि रूम में शराब के बोतल, पार्सल भोजन पैकेट आदि भी पाया गया है. विभागीय पदाधिकारी और मृतक के पुत्र के गढ़वा पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करेगी.